वो खेल करते नन्हे हाथ कुछ यादें ले आये थे खोये हुए प्यारे पलों की फरियादे ले आये थे बचपन की दौड़ भाग, छुपने व लड़ाई-लड़ाई का खेल छुटपन का भोलापन, शरारते जैसे कोई पुरानी tale नन्हे हाथ गले में दाल दहियां बेचन के प्यारे पल एक्टिंग का गेम , वो नाचना, कूदना खोल कर नल सोने से पहले कुछ सुनी कुछ बुनी कहानियाँ कभी सहमना कभी मीठी हंसी की किल्कारिया नन्हे, मासूम हाथों का विश्वास से हाथ थामना पवित्र सच्चे रिश्ते, भोली ख़ुशी न और कोई कामना
Sharing my thoughts and experiences here. If my articles can gift something useful or interesting to any reader, I shall be happy.