रिश्ते मन से होते हैं , ये आत्मा के होते है । रिश्ते मन में सोते हैं , ये भावनात्मक होते है । । न मिले ज्यादा, न खूब बातें हुई , फिर भी दुःख में उनके, नम आँखें हुई । समय नहीं बिताया था, कई साल से , फिर भी दिखा अपनापन, हर बात में । । मुस्कुरा के किया था अभिवादन, उन्होंने कभी , उस अपनत्व में मिली थी मिठास बड़ी । समझा नहीं कभी, गहरा था ये रिश्ता भी , क़द्र अब आयी, उनके उस पाक रिश्ते की । । जब उनके न रहने की खबर, हमें थी मिली , दिल से एक टीस भरी आवाज़ यह निकली । चेहरा दीखता रहा बारम्बार, वह अच्छा भला , काश! जिया होता हमने, कुछऔर साथ तेरा । । कि रिश्ते मन में रहते हैं , ये भावना में बहते हैं । लेन-देन, व्यव्हार नहीं , ये अनुभव के होते है । । गहरे अनुभव में होते हैं , रिश्ते मन से होते हैं .... Dedicated to a few sweet & caring elders, who I met rarely but good connection was felt. Compiled experience of feelings, for those aunts & uncles, who are remembered fondly, at times,